गिरिडीह, (कमलनयन) : झारखण्ड के पड़ोसी राज्य बिहार में सियासी उलटफेर से इतर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अपने प्रदेश में समावेशी विकास के संकल्प के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में राज्य भर में गरीब बेघरों के लिए तीन कमरों वाले अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई है। जिसमें पक्के शौचालय एवं रसोई घर का भी प्रावधान किया गया है। इस बाबत झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय नेता और गिरिडीह विस क्षेत्र के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि उक्त योजना की शुरुआत गिरिडीह जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1 फरवरी को झंडा मैदान में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में करेंगे। विधायक ने कहा कि गिरिडीह जिले के सभी 13 प्रखण्डों में चालू वित्तीय वर्ष में 18 हजार 870 लाभुकों का चयन किया गया है।
जिला प्रशासन तैयारी में जुटा
सीएम के साथ संभवत: आरजेडी कोटे से सूबे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और उत्पाद मंत्री बेबी देवी के भी शामिल होने की उम्मीद है। बताया गया कि लाभुकों के बीच दो-दो लाख की राशि का वितरण किया जाना है। इधर डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिले के हर प्रखंड से दो लाभुकों को दो-दो लाख की राशि के वितरण कराने का प्रयास होगा। सीएम बेहद व्यस्त कार्यक्रम के तहत गिरिडीह के झंडा मैदान पहुंचेंगे. एम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।