22.9 C
Ranchi
Saturday, April 5, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGoddaगोड्डा के पथरगामा प्रखंड के गांवों में अदाणी फाउंडेशन ने स्वास्थ्य शिविर...

गोड्डा के पथरगामा प्रखंड के गांवों में अदाणी फाउंडेशन ने स्वास्थ्य शिविर लगाया, 100 से अधिक ने ग्रामीणों ने कराया इलाज

गोड्डा : जिले के पथरगामा प्रखंड के अमडीहा, जोगीचक और बलियाकित्ता गांव में  अदाणी फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों ने इलाज कराया। सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अदाणी फाउंडेशन की टीम मोबाइल मेडिकल वैन के जरिए ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच के लिए सुविधा मुहैया कर रही है। डॉक्टरी जांच के बाद फाउंडेशन की ओर से ग्रामीणों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध करायी गयी. कड़ाके की ठंड की वजह से अधिकतर ग्रामीण बुखार, सर्दी, जुकाम, दस्त, पेट में दर्द, आदि जैसी समस्याओं को लेकर इलाज के लिए पहुंचे।

ग्रामीणों ने अदाणी फाउंडेशन के प्रयास की सराहना की

शिविर में इलाज कराने वाले ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास से काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें इलाज के लिए दूर-दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब घर के पास ही मुफ्त इलाज मिल रहा है। इससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकी हैं। स्वास्थ्य शिविर में बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक थी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments