26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaफुलवरिया उच्च विद्यालय स्कूल फुलवरिया में 3 फरवरी को क्लास 10 वें...

फुलवरिया उच्च विद्यालय स्कूल फुलवरिया में 3 फरवरी को क्लास 10 वें के छात्रों का विदाई समारोह

कोडरमा डोमचांच प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया उच्च विद्यालय स्कूल फुलवरिया में 3 फरवरी को क्लास 10 वें के छात्रों का विदाई समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उदघाटन निदेशिका मनोहर सर और प्राचार्य प्रसेन्नजीत हाजरा ने दीप प्रज्वलित और केट काटकर किया। छात्रों ने अपने स्कूल में बिताए हुए पल को लेकर भावुक हुए। निदेशिका मनोहर सर कुलदीप सर ने कहा कि बच्चे जिंदगी के मूल पड़ाव को पार कर एक नए जिंदगी की ओर प्रवेश कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी शिक्षा के प्रति गंभीर रहकर मुकाम हासिल करें। उन्होंने बच्चों को बधाई दी और कहा कि स्कूल में पढ रहे बच्चे बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर स्कूल के बने हुए गौरव को बरकरार रखे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने समा बांध दिया। मौके पर 10 वीं की छात्रा अंशु कुमारी रानी कुमारी और छात्र हर्षित विशाल कुमार को , स्कूल के कप्तान ऋषभ राज और अंजली कुमारी सोनाली कुमारी को सर्वश्रेष्ठ कार्य निर्वह्न और सौरभ यादव को सर्वश्रेष्ट वार्षिक // खेल प्रदर्शन के लिए सम्मनित किया गया। मौके पर शिक्षक मनोहर सर, कुलदीप सर, रमाशंकर , मुन् सर, सुनीता मैडम, रतन , सागरनाथ झा, राजू मेहता रिपब्लिक भारत नेटवर्क कोडरमा रिपोर्टर प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

News – Praveen Kumar

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments