झुमरीतिलैया:रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर परिसर में निशुल्क किडनी जांच शिविर का आयोजन 11 फरवरी रविवार को किया जाएगा डायलिसिस सेंटर के सचिव रोटेरियन कुमार पुजारा ने कहा कि रांची के सर्वश्रेष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद चरण मंगल मरीजों की जांच करेंगे उन्होंने कहा कि जिले में किडनी रोगियों की संख्या बढ़ रही है उनके बीच जागरूकता फैलाना और जांच आवश्यक है रोटरी क्लब कोडरमा इसी उद्देश्य से जरूरतमंदों की सेवा के लिए यह शिविर लगा रही है डायलिसिस सेंटर के अध्यक्ष रोटेरियन कैलाश चौधरी एवं रोटरी अध्यक्ष विकास सेठ ने कहां की रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर बहुत ही कम दर पर आधुनिक मशीनों के द्वारा लोगों को अच्छी सुविधा दे रही है डायलिसिस सेंटर खुलने से जिले में जरूरतमंद किडनी रोगियों को आर्थिक बचत के साथ-साथ शहर के बीच रहने से समय की भी बचत होती है इसके पूर्व लोगों को डायलिसिस के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था
News – Praveen Kumar