34.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariएसीसी उच्च विद्यालय खलारी में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया

एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया

खलारी।एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह एवं प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने विधिवत तरीके से खेलकूद का उद्घाटन किया । आयोजन के लिए विद्यालय के पूरे बच्चों को पांच ग्रुपों में बांटा गया।  ऊंचे वर्गों के लड़कों  के बीच 100 मीटर रेस,  जैवलिन थ्रो ,शॉट पुट एवं रिले रेस प्रतिस्पर्धा रखी गई है  वहीं लड़कियों के बीच 100मीटर रेस , शॉट पुट,  सुई धागा एवं लंगडी दौड़ स्पर्धा रखी गई है। अन्य बच्चों के बीच कुर्सी खेल, बोरा दौड़, चम्मच दौड़ ,मेंढक दौड़ आदि स्पर्धा रखी गई है। प्रशासक महोदय ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में अनुशासन की भावना प्रखर होती है वहीं प्रधानाध्यापक ने कहा कि खेलकूद से बच्चों के मानसिक , शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। स्पोर्ट्स टीचर प्रकाश चौधरी के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments