खलारी। पुरनाडीह परियोजना के डेम्बुवा में गैरमजरूआ जमीन पर बाहरी लोगों के द्वारा कागजात बनाकर नौकरी लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर स्थानीय रैयतो ने आरोप लगाया है कि वर्षों से जमीन की जोत कोड हमलोग कर रहे हैं और गैर रैयत जो यहां के निवासी नही है उनलोगों के द्वारा फर्जी तरीके से गैरमजरूआ जमीन का बंदोबस्त कराया गया है और उक्त जमीन के एवज में सीसीएल में नौकरी भी कर रहे हैं।ग्रामीणों ने प्रबंधन से जांच कर उचित कर्रवाई करने की मांग की है ताकि मूल रैयतो को उनका हक मिल सके।