31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaकोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई चौक के समीप, सड़क हादसे में एक...

कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई चौक के समीप, सड़क हादसे में एक युवक की मौत

कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई चौक के समीप सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया।चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक नावाडीह निवासी मजहर अंसारी (18) को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक राजा अंसारी (17) की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक देहाती इंदरवा स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देकर बाइक से कोडरमा की तरफ आ रहे थे। लोकाई चौक के समीप बड़े वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। कोडरमा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

News – Praveen Kumar

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments