27.2 C
Ranchi
Sunday, April 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariबसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की धूमधाम से हुई आराधना

बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की धूमधाम से हुई आराधना

डकरा। डकरा स्थित शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या की देवी मां वीणावादिनी की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया। पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय हो रहा था। हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। इस मौके पर कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों को खूब मनोरंजन किया। उनके अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रस्तुति पर खूब मजे लिए तथा उनका हौसला आफजाई को खूब तालियां बजाई।

आंगतुकों को प्रसाद वितरण किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात् आरती और भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। पुनः बुधवार को हवन कार्यक्रम एवं विसर्जन का कार्यक्रम किया गया है। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं को संपूर्ण विद्यालय परिवार की और से शुभकामनाएं दी गयी।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments