34.5 C
Ranchi
Saturday, April 5, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihडुमरी प्रखंड ससारखो पंचायत के नुरंगो से नचनिया पहाड़ी बरागढा जोड़ने...

डुमरी प्रखंड ससारखो पंचायत के नुरंगो से नचनिया पहाड़ी बरागढा जोड़ने वाली बडाकर नदी पुल बनना फिर से शुरू हुई

डुमरी प्रखंड ससारखो पंचायत के नुरंगो से नचनिया पहाड़ी बरागढा जोड़ने वाली बडाकर नदी पुल बनना फिर से शुरू हुई तो ग्रामीणों के चेहरे में खुशियां छा गई, कुछ वर्ष पहले पुल बनकर तैयार ही हुआ था कि नक्सलियों ने पुल को उडा दिये। जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में बहुत परेशानी बढ़ गया था। बताया गया है कि बाबा नचनिया पहाड़ी में शिवरात्रि मेला में बहुत दुर दुर से लोग यहां मेला देखने पहुंचते है और अब यह परेशानी जल्द ही खत्म होने वाले हैं । ग्रामीणों के चेहरे पर फिर से खुशी वापस आया पुल बनने से पहले एक और बांस का पुल बन कर तैयार हुआ ग्राम नुरंगो के रहने वाले ठाकुर राय ने बांस का पटरी का पुल बना कर तैयार किये है। ताकि ग्रामीणों को इस पार से उस पार जाने में सुविधा हो सके।

News – Naresh Sharma

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments