विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन की बैठक स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष डॉ मंसूर आलम फारूकी ने की। बैठक का संचालन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो सुकल्याण मोइत्रा ने किया। विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुशवाहा
उपस्थित थे।बैठक में सर्वसमिति से कमेटी का विस्तार किया गया। विस्तार करते हुए अन्य विभागों से भी पूर्ववर्ती छात्रों को कमेटी में शामिल किया गया। सह सचिव में राजनीति शास्त्र विभाग से धर्मेंद्र कुमार , एमसीए विभाग से डॉ अनिल कुमार गुप्ता को चुना गया। असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में सीएनडी विभाग से जया सिन्हा और हिंदी विभाग से प्रियंका कुमारी को लिया गया। कार्यकारिणी समिति में अर्थशास्त्र विभाग से डॉ वर्णेय बनर्जी, होम साइंस से कोमल मेहता, फिजियोथैरेपी विभाग से डॉ आशीष कुमार, संस्कृत विभाग से पुरुषोत्तम कुमार, गणित विभाग से ऋषिकेश रंजन, भूगोल विभाग से डॉ सरिता कुमारी , रसायन शास्त्र विभाग से शालिनी अवधिया, कुमारी ज्योति अर्थशास्त्र विभाग भौतिक विभाग से अमित कुमार चयनित हुए। जिन विभागों से प्रतिनिधि कमेटी में अभी शामिल नहीं है उन विभागों के अध्यक्ष को कमेटी में शामिल कर लिया गया है।बैठक में एलुमनी एसोसिएशन से संबंधित कई विषयों पर विचार विमर्श की गई। बिंदुवार चर्चा करते हुए कई निर्णय लिए गए। आगामी आने वाले समय में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक करके कमेटी का परिचय कराया जाएगा। और आगामी कार्यक्रम के विचार विमर्श किया जाएगा।विश्वविद्यालय परिसर में एक एलुमनी एसोसिएशन कार्यालय हो इसके लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारी से आग्रह किया जाएगा।
एलुमनी एसोसिएशन का अपना फंड हो इसकी व्यवस्था की जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण हो इसकी भी तैयारी होगी।साथ ही साथ एलुमनी एसोसिएशन के बोर्ड के साथ हर वृक्ष का वैज्ञानिक नामकरण किया जाएगा ।कार्यसमिति की अगली बैठक 21 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
News – Vijay Chaudhary