हज़ारीबाग – अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला इकाई के जिला अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार रजक की अध्यक्षता में 25वां मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री योगेंद्र नाथ बैठा, पूर्व विधायक सिमरिया मुख्य वक्ता श्री बाल गोविंद राम, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वागत भाषण महादेव रजक, जिला सचिव मंच संचालन रामचंद्र मनी लाल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष संस्कृति कार्यक्रम का संचालन एवं डॉक्टर विजय रजक ने किया। इस समारोह में मुख्य रूप से डॉक्टर बालेश्वर राम, केदारनाथ राम, इंदुभूषण राम, डॉक्टर अशोक राम, संजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता प्रदीप रजक, प्रोफेसर प्रकाश रजक, प्रोफेसर प्रदीप रजक, बिहारी लाल बैठा, कमलेश्वर रजक, कालो राम, सुरेश रजक, तुलसी रजक, सुनील रजक, चंद्रिका रजक शामिल हुए समारोह लगभग 2000 लोगों ने भाग लेकर समारोह को सफल बनाया। जिसमें अजीत कुमार, सुनील कुमार, सुनील रजक, शिक्षक ज्योति रजक भी शामिल थें।
समारोह में सर्वसम्मति से निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्णय लिया गया –
•धोबी समाज से लोकसभा चुनाव में सात प्रतिशत मतदान करेंगे।
•बेटियों के लिए उच्च शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप योजना लाया जाएगा।
•रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
•मोतियाबिंद का सिविल लगाया जाएगा।
•प्रत्येक सदस्य एक-एक पौधा वृक्षारोपण करेंगे और सबसे अहम संत गाडगे भवन का निर्माण यथाशी भी किया जाएगा।
News – Vijay Chaudhary.