23.7 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghकांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने संत शिरोमणि गुरु रविदास और...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने संत शिरोमणि गुरु रविदास और सबरी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शिष्टाचार की बात की

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती व सबरी जयंती के उपलक्ष्य पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैहरी ,खपरियंवा,बन्हा, ढ़ेगुरा, फातह, सालगांवां, खिरगांव इत्यादि विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर
भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु रविदास जी और माता सबरी के जयंती पर पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही हज़ारीबाग़ के विभिन्न इलाको में निकली गई शोभा यात्रा में शामिल हुए।
मुन्ना सिंह ने कहा
संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के संत और महान समाज सुधारक थें। उन्होंने अपने जीवन काल में लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और समाज से ऊंच-नीच, छुआछूत, भेदभाव समेत सभी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई। इन्होंने ने कहा कि आइये हम सभी मिलकर समाज से सभी प्रकार के भेदभाव को ख़त्म करने का संकल्प करें।

मुख्य रूप से उपस्थित ।

सबीर युवा कांग्रेस महासचिव , रंजित यादव , सुजित सिंह, सुहेल नवादा पंचायत मुखिया सलाउद्दीन , नवादा पंचायत समिति प्रतिनिधि संजय राम,नागो राम अशोक राम , अमित रविदास , अभिषेक दास आदि लोग उपस्थित थें।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments