14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghबेलामुण्डवार में 'नरेश पोल्ट्री फार्म' का विधिवत हुआ उद्घाटन

बेलामुण्डवार में ‘नरेश पोल्ट्री फार्म’ का विधिवत हुआ उद्घाटन

मुख्य अतिथि सदर विधायक पुत्र करण जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार ने फीता काटकर किया शुभारंभ

युवाओं के स्वरोजगार से जुडने से विकसित भारत की संकल्पना साकार होगा : करण जायसवाल

आत्मनिर्भर भारत का निर्माण में युवाओं का भुमिका अहम : बिजय कुमार

आत्मनिर्भरता को अपनाकर आज कई परिवारें खुशहाल हैं। आत्मनिर्भरता ना सिर्फ स्वरोजगार को बढ़ावा देता है। बल्कि रोजगार का साधन व संसाधन भी बढ़ाता है। देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रहा है। जिससे आगे चलकर विकसित भारत की संकल्पना भी साकार होगा।

हजारीबाग सदर प्रखण्ड अंतर्गत सखिया पंचायत स्थित बेलामुण्डवार में दिन रविवार को ‘नरेश पोल्ट्री फार्म’ का विधिवत उद्घाटन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक पुत्र करण जायसवाल, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार एवं भाजपा सदर प्रखण्ड पश्चिमी अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय ने शामिल होकर संयुक्त रूप से फीता काटकर नरेश पोल्ट्री फार्म का शुभारंभ किया। इस दौरान पोल्ट्री फार्म का निरिक्षण कर जायजा लिया। पोल्ट्री फार्म शेड निर्माण एवं विधि व्यवस्था व क्रियान्वयन से प्रभावित होकर संचालन समेत जुटे कामगारों की प्रशंसा की।

संचालक नरेश यादव ने बताया कि कम मुल्य पर यहाँ थोक में फार्म मुर्गा विक्रय होगा। साथ ही यहाँ से दुकान से दुकान थोक में फार्म मुर्गा का भी विक्रय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के सहुलियत अनुसार हम कार्य करेंगे। मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि विधायक पुत्र करण जायसवाल ने कहा कि युवा वर्ग अब धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता का चयन कर स्वरोजगार को अपना रहे हैं। युवाओं के स्वरोजगार से जुडने से विकसित भारत का संकल्प साकार होगा। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ- साथ कई युवा प्रभावित होकर आत्मनिर्भरता के नक्शा कदम पर चलकर स्वरोजगार से जुडेंगे।

मौके पर विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की भुमिका अहम है। राष्ट्र के सामाजिक-आर्थिक तथा सांस्कृतिक उन्नति में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। वर्तमान परिदृश्य में भारत के बदलाव में सबसे बड़ा वाहक युवा वर्ग ही है। मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा सदर प्रखण्ड पश्चिमी अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय ने कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ युवा ही होता है। युवा देश और समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सामर्थ रखते हैं।

मौके पर विशेष रूप से दिनेश गोप, ओरिया पूर्व पंचायत समिति सदस्य गौतम वर्मा, अजय कुमार, प्रकाश यादव, पप्पू यादव, बासदेव यादव, मुन्ना यादव, किशोर यादव, कैलाश कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, लखन यादव, उमेश कुमार, दिनेश यादव, गोविंद यादव, विकास यादव, संजय यादव, छोटू यादव, अमित यादव, टिंकू यादव, संदीप यादव एवं खूबलाल यादव सहित कई स्थानीय महिलाएं व पुरुष शामिल रहें।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments