14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghप्रतीक्षा-धैर्य और श्रद्धा की त्रिवेणी माता सबरी का जीवन हर जनमानस के...

प्रतीक्षा-धैर्य और श्रद्धा की त्रिवेणी माता सबरी का जीवन हर जनमानस के लिए है प्रेरणा का स्रोत- मुन्ना सिंह

हज़ारीबाग़ – सदर प्रखंड के मोरांगी पंचायत के नावाटाड़ में माता शबरी जयंती के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने माने समाजसेवी श्री मुन्ना सिंह जी उपस्थित हुए एवम् माता शबरी की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् माता सबरी सेना के जिला अध्यक्ष निर्मल राम ने फूल माला व अंगवस्त्र से श्री सिंह का स्वागत किया।

श्री मुन्ना सिंह ने माता शबरी को याद करते हुए कहा कि माता शबरी प्रभु श्रीराम की अनन्य भक्त के साथ साथ प्रतीक्षा-धैर्य और श्रद्धा की त्रिमूर्ति थीं। उनका संपूर्ण जीवन हर युग में जनमानस के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। साथ ही शबरी सेना के जिला अध्यक्ष निर्मल राम ने कहा यहां बहुत जल्द एक मट्ठ का निर्माण करवाया जाना है।

ज्ञात हो कि हजारीबाग में सन् 2018 में मां सबरी सेना गठन हुआ था जिसमें सबरी माता के नाम से लगातार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य समाज को आगे बढ़ाना है। समाज को एकजुट बना कर सबका उतथान करना है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भुईयां समाज के संस्थापक रोहित राम, जिला अध्यक्ष निर्मल राम, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सुदर्शन राम, पुजा समिति अध्यक्ष सुरज कुमार, पंकज कुमार, प्रकाश कुमार, राकेश राम, बजरु राम,भेदार राम, राहुल राम,पुलेश राम, सरोज राम, दिनेश राम, महेंद्र राम, रंजित राम, अंकित राम, उपेंद्र कुशवाहा विक्की कुमार धान इत्यादि लोग उपस्थित थें।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments