31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaघर का कुंडी बाहर से लगाकर अज्ञात चोरों ने अपाचे बाइक उड़ा...

घर का कुंडी बाहर से लगाकर अज्ञात चोरों ने अपाचे बाइक उड़ा ली, सदर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ।

गुमला – गुमला सदर थाना स्थित चाहा ग्राम में घर का कुंडी बाहर से लगाकर अज्ञात चोरों ने एक लाख 60 हजार रुपये के अपाचे बाइक उड़ा ले गई। इस संबंध में चाहा ग्राम निवासी अजीत साहू ने गुमला सदर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए , अपने आवेदन में बताया है की 23 फरवरी 2024 के रात्रि में मैं अपने घर के बाहर बाइक लगाकर घर के अंदर था। इसी क्रम में अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर का कुंडी लगाकर एक लाख 60 हजार रुपये लागत का अपाचे मोटरसाइकिल ले भागें। बाद में मैंने अपने अस्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ भी आता पता नहीं चल सका। अन्त में गुमला सदर थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध में एक प्राथमिक दर्ज करवाई है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments