21.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariअखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में मनी माता सबरी...

अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में मनी माता सबरी जयंती

खलारी – बुकबुका पंचायत स्थित सांईनगर में अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के तत्वाधान रविवार को भूमिज मूलवासी समाज की साध्वी सबरी माता की जयंती मनोज भुईयां की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में उपस्थित लोगों ने माता सबरी का पूजन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर समिति के सचिव गणेश भुईयां ने अपने विचारों को रखते हुए कहा कि माता सबरी भारत की मूलवासी भूमिज समाज की संत, समाज सेविका तथा वनरक्षी थी।

कहा कि इतिहासकारों ने मानवीय भूल करते हुए सबरी माता को एक संर्कीण शब्दों में जोड़ दिया पर हम जागरूक समाज को अब माता सबरी एवं भूमिज समाज की नेत्री, समाज सेवक एवं चिंतक का इतिहास की जानकारी अपने बच्चों को देना होगा। उन्होंने कहा कि माता सबरी ने जल, जंगल जमीन की रक्षा की तथा नारी जाति का सामाजिक व शैक्षेणिक विकास के लिए जागरूक अभियान चलायी। वहीं समिति के अध्यक्ष मनोज भुईयां ने बैठक में जानकारी दिया कि आगामी 03 मार्च को अपराह्न 03ः00 बजे से धमधमिया सामुदायिक भवन में अखिल भारतीय भूईयां समाज कल्याण समिति एनके पिपरवार की एक समीक्षा बैठक आयोजित होगी। उन्होंने समाज के लोगों से उक्त बैठक में आवश्यक रूप से शामिल होने की अपील भी की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामप्रवेश राम, सुरी भुईयां, गणेश भुईयां, रंजीत भुईयां, अशोक कुमार भुईयां, बिनोद भुईयां, बिनोद भुईयां नावाडीह, मुकेश भुईयां, अशोक राम, चमन तुरी, मनीश भुईयां, रवीन्द्रनाथ चौधरी, लुरका भुईयां, दीलिप तुरी, शिबु तुरी, मुकेश ऋशि, राम भुईयां, सतन भुईयां, शंभु राम, मुन्ना भुईयां, फुटीना भुईयां, प्रेम प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

News – Kumar Prakash.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments