25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लोगो मे बाटे जरूरत के...

सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लोगो मे बाटे जरूरत के सामान

चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के ओरामार गांव में कमांडेंट श्री मोहम्मद खालिद खान के निर्देशानुसार सी आर पी एफ के द्वारा सिवीक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सिविल,मरवा केरागानी,कोचागानी के सैकड़ों लोगों के बीच जरूरतमंद समान जैसे सोलर लालटेन,स्टील ड्रम,लोहे की कढ़ाई,डेकची, बाल्टी आदि का वितरण किया गया।

मौके पर उपस्थित सीआरपीएफ सी 218 बटालियन के कंपनी कमाण्डर इंस्पेक्टर लोकेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके साथ मिलकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं। इसलिए सीआरपीएफ के द्वारा समय समय पर इस तरह का आयोजन किया जाता है ताकि सीआरपीएफ से लोगों का लगाव हो सके। वहीं उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों को भविष्य किसी भी तरह की परेशानी हो तो सीआरपीएफ आपके साथ खड़ा है। इस मौके पर मुख्य रूप से कुरूमगढ़़ कैंप के सहायक उपनिरीक्षक संजय उराँव, थाना छेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति समेत सैकड़ों की संख्या में गर्मिन उपस्थित थें।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments