22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सह आदर्श दम्पति सम्मेलन का आयोजन आज 27...

जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सह आदर्श दम्पति सम्मेलन का आयोजन आज 27 फनवरी को बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन में हुआ

उप विकास आयुक्त, गुमला दिलेश्वर महतो, जिला परिषद अध्यक्षा किरण माला बाड़ा, राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज, राज्य आईसी परार्मी अजय कुमार शर्मा, राज्य प्रशिक्षण समन्वयक डॉ मनीर अहमद थें मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि।

  • उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहियाओं को किया गया सम्मानित
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को किया गया सम्मानित
  • उत्कृष्ट आदर्श दम्पति को किया गया सम्मानित
  • सम्मेलन में एक हजार सहियाओं ने लिया भाग और उनके द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

गुमला आगामी 27 फरवरी दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सह आदर्श दम्पति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो गुमला, जिला परिषद अध्यक्षा किरण माला बाड़ा, राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज, राज्य आईसी परार्मी अजय कुमार शर्मा, राज्य प्रशिक्षण समन्वयक डॉ मनीर अहमद मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।

उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने कहा कि सहिया स्वास्थ्य विभाग की महत्त्वपूर्ण कड़ी है। इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से स्वास्थ्य विभाग के सुचांक में वृद्धि देखी जाती है। जिला परिषद अध्यक् किरण माला बाड़ा ने कहा कि गांव गांव में सहिया बहनों को काम करते हुए देखी हूं। इनका कार्य समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुचता है। राज्य कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती अकय मिंज ने कहा कि सहिया स्वास्थ्य विभाग की महत्त्वपूर्ण कड़ी है। इनके प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग में संस्थाग प्रसव, टीकाकरण जैसे कार्य में वृद्धि हुई है। राज्य प्रशिक्षण समन्वयक डॉ मनीर अहमद ने सहिया बहनों को आने वाले समय में सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभों के बारे में जानकारी दिया। स्वागत भाषण सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, मंच संचालन डीपीएम श्रीमती जयारेशम खाखा ने किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहियाओं को किया गया सम्मानित

मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक तरह के कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाने वाली प्रत्येक प्रखंड से पांच पांच सहिया बहनों को इस अवसर पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को किया गया सम्मानित

सभी राजस्व गांव में स्वास्थ्य विभाग और सामुदाय के बीच समन्वय की निमित्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का गठन किया गया है। इस समिति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 हजार रुपए मुक्त राशि दिया जाता है। उक्त मुक्त राशि से अपने गांव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक प्रखंड से एक एक ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।।

उत्कृष्ट आदर्श दम्पति को किया गया सम्मानित

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्थाई और अस्थाई साधन का इस्तेमाल कर परिवार को सीमित रखा जाता है। इन साधनों का उपयोग कर अपने परिवार को सीमित रख कर दुसरे के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हर प्रखंड वैसे दम्पति को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सहिया द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए सहिया बहनों द्वारा नुक्कड़ नाटक, सामुहिक गीत एवं नृत्य का आयोजन किया गया। स्वागत नृत्य रायडीह, स्वागत गीत सदर गुमला और नुक्कड़ नाटक व सामूहिक नृत्य घाघरा प्रखंड द्वारा किया गया।

एक हजार सहिया सम्मेलन में भाग ली

इस सम्मेलन में जिले में सहिया बहनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस सम्मेलन में एक हजार सहिया बहनों का भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला लेखा प्रबंदक प्रोमद साहू, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिनित आनंद, एसटीटी रामाकांत सहित सभी ग्रामीण, शहरी, परिवार नियोजन और आरकेएसके बीटीटी का योगदान रहा।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments