22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghअधिकारियों के नकारात्मक कार्य शैली से शिक्षक आंदोलित, शिक्षकों ने अपने पदों...

अधिकारियों के नकारात्मक कार्य शैली से शिक्षक आंदोलित, शिक्षकों ने अपने पदों से दिया सामूहिक इस्तीफा

हजारिबाग – लंबे समय से शिक्षकों की लंबित पदोन्नति पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा असहयोगात्मक रुख अपनाए जाने पर शिक्षक निराश है। पिछले दिनों शिक्षकों को मौखिक सूचना दी गई थी कि 28 फरवरी से पदोन्नति हेतु स्क्रीनिंग की प्रक्रिया विषय वार प्रारंभ कराई जाएगी। परंतु बुधवार को विश्वविद्यालय पहुंचने पर जानकारी प्राप्त हुई कि इस प्रक्रिया को अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

स्क्रीनिंग प्रारंभ नहीं होने की सूचना जैसे-जैसे फैली वैसे-वैसे शिक्षक संत कोलंबा महाविद्यालय, मार्खम महाविद्यालय, के बी महिला महाविद्यालय, जेजे कॉलेज आदि से विश्वविद्यालय पहुंचने लगे।

कुलपति के नहीं रहने पर शिक्षक कुलसचिव से मिले। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग हेतु शेड्यूल इसलिए अधिसूचित नहीं की जा रही है क्योंकि कुलपति समय नहीं दे पा रहें है। शिक्षक इस बात से हैरान हुए क्योंकि कुछ ही दिन पूर्व कुलपति ने शिक्षकों को कहा था कि उनके पास ऐसे कार्यों के लिए समय की कोई कमी नहीं है। अब शिक्षक समझने लगे हैं कि पीछे कोई दूसरा ही खेल चल रहा है।

ज्ञात हो की पदोन्नति के लिए आवेदन 8 माह पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा जमा करवा लिया गया है। इतने दिनों तक पदोन्नति आवेदनों को दबा के रखा गया। वहीं दूसरे विश्वविद्यालय में स्क्रीन की प्रक्रिया को पूर्ण कर शिक्षकों के पदोन्नति आवेदनों को जेपीएससी भेज भी दिया है।

पदोन्नति नहीं मिलने पर एक तरफ जहां शिक्षको का मनोबल टूट रहा है वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय का ग्रेडिंग भी खराब हो रहा है। शिक्षकों का आरोप है कि अधिकारियों का एक वर्ग जानबूझकर विश्वविद्यालय की प्रगति को रोक रहे हैं।

अधिकारियों के विश्वविद्यालय विरोधी रवैया के विरोध में शिक्षकों ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी गैर शैक्षणिक दायित्व से सामूहिक त्यागपत्र कुलसचिव को समर्पित कर दिया।

त्यागपत्र देने वाले शिक्षक

आज त्यागपत्र देने वाले शिक्षकों में विश्वविद्यालय के IQAC के निदेशक डॉ सादिक रजाक, NAAC समन्वयक डॉ गंगा नंद सिंह, सीसीडीसी डॉ किशोर कुमार गुप्ता, वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुशवाहा, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील कुमार दुबे, निदेशक केंद्रीय पुस्तकालय डॉ विनोद रंजन, निदेशक शिक्षाशास्त्र विभाग डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता, निदेशक सीएनडी डॉ मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ राखो हरि, जन सूचना पदाधिकारी एवं जन संपर्क पदाधिकारी डॉ सुकल्याण मोइत्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जॉनी रूफीना तिर्की, सदस्य वित्त समिति डॉ राजू राम, सहायक प्रभारी केंद्रीय पुस्तकालय डॉ अविनाश कुमार, निरीक्षण दल के संयोजक डॉ विकास कुमार, के अलावे और सभी शिक्षक अन्य सभी प्रकार की समिति आदि से त्यागपत्र दे दिए है।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments