29.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariराज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा खलारी मंडल...

राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा खलारी मंडल के द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय का किया गया एक दिवसीय घेराव

खलारी। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के आह्वान पर रांची जिला ग्रामीण के दिशानिर्देश पर खलारी मंडल के द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय का एक दिवसीय घेराव मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृव में किया गया। जिसमे प्रभारी और मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इन्होंने राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच उजागर किया। राज्य में जेएमएम, कांग्रेस,आरजेडी, गठजोड़ वाली सरकार के नाकामियों,राज्य व्यापी फैले भ्रष्टाचार ,बिगड़ती कानून व्यवस्था,रोजगार देने का छलावा,जल जंगल जमीन बचाने के झांसे देकर सत्ता में आई और सरकार ने इन सबों को बेचने का काम किया,खनिज संपदाओं की लूट,नशाखोरी को बढ़ावा,बंगलदेशी और रोहंगियाओ को बसाने और बोट बैंक की राजनीति जैसे विभिन्न काले कारनामों को जनता के बीच उजागर किया गया। साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखंड पदाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन अंचलाधिकारी को सौपा गया।
इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधी श्याम सुंदर सिंह, वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, भरत रजक,किरण देवी,अनिल गंझू,रामसूरत यादव,दिनेश गुप्ता,आनंद कुमार सिंह,अजीत पांडेय, शत्रुंजय सिंह,राजू गुप्ता,रितेश केशरी,रामेश्वर महतो,रवींद्र मुंडा,दिलीप पासवान,सिन्नी सामड,चतर्गुन भुइयां ,जितेंद्र भारती,संजीत तुरी , प्रदीप कुमार सिंह,जितेंद्र पांडेय, प्रदीप प्रमाणिक,नागदेव सिंह,संतोष रजक,रविभूषण सिंह,लालेश्वर यादव,ममता केशरी,सरिता सिंह,नीरा देवी ,कविता देवी,अनिता देवी,सुनीता देवी, रतन लाल,कुलदीप लोहरा ,महफूज अंसारी , जफरुद्दीन अंसारी, लाल बाबू सिंह,रवींद्र पासवान ,विनय झा (पुतुल जी),अशोक शुक्ला ,विंध्यांचल राम, रामप्रित यादव, प्रदीप लोहरा,सुबोध रजक ,रामधारी गंझू सहित अनेकों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।

News – Kumar Prakash

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments