खलारी। शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना डीएवी स्कूल खलारी का मुख्य उद्देश्य रहा है। अपने इसी उद्देश्य को लेकर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आठ मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने बेटियों के नामांकन शुल्क को माफ कर दिया है। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी अभिभावकों से इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है। विद्यालय में यह सुविधा केवल कक्षा बाल वाटिका एक से कक्षा आठ तक की बेटियों के लिए एक मार्च से पंद्रह मार्च तक रहेगी। ज्ञात हो कि इस समय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
News – Kumar Prakash