25.1 C
Ranchi
Friday, May 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariत्रिपक्षीय वार्ता के बाद मोर्चा ने छः मार्च कि बन्दी स्थगित की

त्रिपक्षीय वार्ता के बाद मोर्चा ने छः मार्च कि बन्दी स्थगित की

खलारी। रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा दिए गए बन्दी के नोटिस पर सोमवार की शाम में डकरा स्थित जीएम कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में सीसीएल प्रबंधन एवं मधुकोन कंपनी के साथ मोर्चा की बैठक हुई।बैठक में सीसीएल एनके प्रबंधन, मधुकॉन कंपनी एवं रैयत विस्थापित मोर्चा के प्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में मोर्चा के द्वारा दिए गए मुख्य रूप से दो मुद्दे पर चर्चा की गई जिसमें केडीएच परियोजना कार्यालय से मोनेट तक पक्की सड़क और मधुकॉन कंपनी मे बेरोजगार युवाओं के रोजगार देने पर चर्चा किया गया। जिसपर केडीएच मोनेट तक पक्की सड़क बनाने पर सहमति बनी साथ ही मधुकॉन कंपनी में रोजगार देने पर भी सहमति बनने के बाद मोर्चा ने छः मार्च की घोषित बंदी को स्थगित कर दिया।वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सुजीत कुमार,केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह,सिविल अधिकारी आभाष त्रिपाठी,नवनीत शेखर, मधुकॉन कंपनी के जीएम इदरीस अंसारी तथा मोर्चा की ओर से एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, सचिव जगरनाथ महतो,जालिम सिंह,रामलखन गंझू, नरेश गंझु,अमृत भोगता,विनय खलखो,प्रभाकर गंझु, कन्हाई पासी, देवपाल मुंडा,सुनील यादव,सोमरा गंझु,छोटन भोगता,शिवनाथ भोगता, रवि भोगता,सुनीता देवी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

News – Kumar Prakash

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments