21.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghइटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर में पूजा करके हजारीबाग लोकसभा के भाजपा...

इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर में पूजा करके हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शुरू किया चुनावी जनसंपर्क अभियान

बरही विधानसभा के चौपारण और बरही प्रखण्ड के दो दर्जन क्षेत्रों किया तूफानी दौरा

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मंगलवार की सुबह की शुरूआत चतरा स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना कर एवं माता का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। यहां पहुंचते ही स्थानीय भाजपा नेताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। यहां से पूजा करके मनीष जायसवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड के सेवइयां ग्राम से किए। तत्पश्चात् चौपारण प्रखंड के दैहर स्थित मां कमलेश्वरी माता मंदिर और सोहरा में माता समोखर मंदिर में माता टेककर आगे के जनसंपर्क अभियान के लिए बढ़ें। यहां बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, हजारीबाग जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष किसून यादव, सिमरिया विस क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुजीत भारती सहित सैकड़ों गणमान्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं ।

चौपारण और बरही पहुंचे भाजपा प्रत्याशी को कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

सेवा ही सबसे बड़ा राजनीतिक धर्म रहा है, आपका आशिर्वाद मिला तो सांसद बनकर सेवा भावना का करेंगे विस्तार- मनीष जायसवाल

 

हजारीबाग लोकसभा की जनता की पसंद पर बीजेपी ने मनीष जायसवाल को बनाया सांसद उम्मीदवार, दीजिए आशिर्वाद, शत प्रतिशत खरा उतरेंगे- मनोज यादव

भाजपा द्वारा हजारीबाग से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार मनीष जायसवाल ने भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना कर मंगलवार को चौपारण पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका अगवाई सबैया मोड़ से किया। श्री जायसवाल बेढना, दैहर कमला मंदिर, सोहरा के शमोखर मंदिर में माथा टेकने के बाद नीमा, झापा, दादपुर, बेला, मध्यगोपाली में शनिदेव मंदिर होते हुए बिगहा में चल रहा नौ दिवसीय महायज्ञ में शामिल हुए। उसके बाद जगन्नाथ मंदिर होते हुए चौपारण चट्टी स्थित केसरवानी धर्मशाला पहुंचे। जहां स्थनीय भाजपा चौपारण पूर्वी और पश्चिमी मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनका भव्य अभिनंदन हुआ।
यहां व्यवसाइयों ने 51 किलो का माला पहना कर स्वागत किया। तत्पश्चात केंदुआ मोड़, तुरिवा करमा, मचला, इगूनिया, पड़रिया, बसरिया, रामपुर, सेलहारा, पांडेयवारा और सिंघरावा तूफानी दौरा कर जनसंपर्क चलाया ।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का क्षेत्र में गाजे- बाजे के साथ आतिसाबाजी करते हुए भव्य स्वागत हुआ। यहां से बरही प्रखण्ड क्षेत्र के एनएच डाक बंगला परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में शामिल हुए और उसके बाद बड़ी प्रखंड क्षेत्र के करियादपुर देवचंदा मोड, गोरिया करमा, सरैया और पदमा में जनसंपर्क अभियान चलाया और आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आवाह्न किया।

 

मौके पर मनीष जायसवाल नेकहा

भाजपा विकास पर विश्वास करती है। विकास के लिए कोई कड़ी अछूता नही रहे। इसके लिए मुझे प्रत्याशी बनाकर आपके पास भेजी है। उन्होंने कहा मेरा राजनीतिक जीवन में मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म रहा है। गरीब- गुरबे की बेटियों की शादी करवाना, गरीब लाचार व्यक्ति के श्रद्धा कर्मकांड में सहयोग करना और सुख- दुख की बेला में जनता का साथ खड़ा रहना मैं अपना राजनीतिक जीवन का कैरियर समझता रहा हूं। उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार के बारे में कहा साल 2047 विकसित भारत के सपना को साकार करने की लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा को वोट दें। सोच समझकर वोट करें। बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा की हजारीबाग लोकसभा की जनता की पहली पसंद पर और आपके डिमांड पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने मनीष जायसवाल को बनाया सांसद उम्मीदवार बनाया है। आप इन्हें अपना आशिर्वाद दीजिए, आपके विश्वास पर शत- प्रतिशत खरा उतरेंगे हम इसका विश्वास दिलाते हैं ।

जनसम्पर्क अभियान में विशेषरूप से हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिला महामंत्री सुमन कुमार पप्पू, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश पति ओझा, टोनी जैन, दिनेश सिंह राठौड़, जिप अध्यक्ष किसुन यादव, उपाध्यक्ष किसुन यादव, महामंत्री सुनिल साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, राजेश सहाय, रामस्वरूप पासवान, जिला महामंत्री सुनील सिंह, भाजपा नेता राजदेव यादव, मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, सुरेश साव, जीप सदस्य राकेश रंजन, आरती कौशल मुखिया बिरेन्द्र रजक, मंटू सिंह, पप्पू रजक, संतोष सिंह, पूर्व मुखिया बिनोद सिंह, नरेश पासवान, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव, राजेन्द्र चनद्रवंशी, मुकुन्द साव, आशीष सिंह, राकेश पांडेय, कैलाश पांडेय, गजाधर प्रसाद, बालेश्वर साव, अरविंद साव, प्रवीण सिंह, आदित्य चौरसिया, सुनील सिंह, सुशील साव, रंजीत बर्णवाल, रिशु बर्णवाल, रोहित जैन, दिलीप राणा, समिति सदस्य सहदेव प्रसाद यादव, अशोक यादव, विकास रजक, बैजनाथ साव, मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित सैकड़ों भाजपा कर्तकर्ता साथ रहें ।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments