29.2 C
Ranchi
Sunday, April 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghमहाशिवरात्रि पर झीलेश्वर महादेव मंदिर में समाजसेवी चंदन राठौर ने पूजा समाग्री...

महाशिवरात्रि पर झीलेश्वर महादेव मंदिर में समाजसेवी चंदन राठौर ने पूजा समाग्री का किया वितरण

पूरे मंदिर परिसर एवं रास्ते को आकर्षक व सुंदर सजावट का किया व्यवस्था

पूजा में निस्वार्थ- भाव से सहयोग करने से हमें आत्मीय खुशी मिलती है : चंदन राठौर

हज़ारीबाग़ – देवाधिदेव महादेव भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की आराधना के पवित्र पर्व ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर शहर के कोलघट्टी झील नगर स्थित झीलेश्वर महादेव मंदिर में समाजसेवी चंदन राठौर ने पूजन समाग्री का वितरण किया। पूजन समाग्री में अक्षत चावल, रौडी, गुलाल, भांग, इलाइची दाना, दीपक, कपूर, घी, अरवा सुत्ता, बत्ती, माचिस, कलावा, भस्म, अगरबत्ती, श्रृंगार सेट, फुल बेलपत्र, धतुरा, अकवन, फुलमाला, दुध, दही, गंगा जल एवं चालीसा संग्रह पुस्तक का श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। वहीं समाजसेवी चंदन राठौर द्वारा पूरे मंदिर परिसर एवं रास्ते को आकर्षक व सुंदर सजावट का व्यवस्था किया गया।

मुख्य आकर्षण का केंद्र बाबा बैधनाथ मंदिर का प्रतिरूप से बाबा भोलेनाथ का साथ श्रृंगार रहा। इस दौरान समाजसेवी चंदन राठौर ने सभी को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं भगवान शिव और माता पार्वती से सभी की मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। मौके पर समाजसेवी चंदन राठौर ने कहा कि पूजा में निस्वार्थ-भाव से सहयोग करने से हमें आत्मीय खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि में भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से प्रसंन्न होकर जीवन में शुभ आशिर्वाद मिलता है

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments