रविवार को दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि आशीश बर्मा की पत्नी निसा देवी और मा पुदीना देवी को गोतिया लोगों ने मार पिट कर घायल कर दिया है। बताया गया है कि आशीश नाथ तिन साल का बेटा आंगन में खेल रहा था तभी गोतिया लोगों के बच्चों ने इनके बेटे को मार दिया जिसके कारण बेटे के नाक से खून निकलने लगा। उसके बाद इन लोगों ने उनसे सिकायत करनें गये तो उनलोगों ने गाली देने लगे और मारपीट करने लगे। जिसके बाद इन लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए तभी गांव वालों ने इन लोगों को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां दोनों का इलाज हो रहा है।
मारपीट का आरोप अनुप वर्मा उसकी पत्नी प्रियंका देवी और मा छमिला देवी पर लगाया गया है।
News – Naresh Sharma.