गुमला वन विभाग द्वारा रुकी पंचायत भवन में बांस का एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षक अमान अली द्वारा बांस से बनने वाली पेन स्टैंड,दीवाल फूलदानी, डाय फलावर कोट,बनाकर दिखाया गया। मौके पर वन विभाग के समन्वयक अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि बांस,शिल्प,कला का प्रशिक्षण महिलाओं और युवतियों के स्वालंबन को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी। महिलाएं और युवतियां आत्मनिर्भर बनेगी प्रशिक्षण में चतमदाग,बसारटोली, मनातू,रुकी के महिलाएं और युवतियां शामिल हुई। मौके पर उपस्थित लोगों में संदीप उरांव, सूरज महतो,विंदेश्वर लोहरा, उर्मिला कुमारी,सोनी उरांव,मालती कुमारी,नयमी बारला,रीता कुमारी,बिंदु देवी,सुमित्रा देवी,बसंती सहित कई लोग उपस्थित थी।
News – गनपत लाल चौरसिया