24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपागल कुत्ते ने एक पुलिसकर्मी सहित 6 लोगों को नोच डाला, पीड़ित...

पागल कुत्ते ने एक पुलिसकर्मी सहित 6 लोगों को नोच डाला, पीड़ित लोग अस्पताल में भर्ती

जिला मुख्यालय में पिछले दिन पागल कुत्ते के काटने से , एक व्यक्ति एवं एक नन्दी (बैल)की दर्दनाक मौत हो चुकी हैं।

गुमला गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में एक काले रंग का पागल कुत्ते ने एक पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं। जिसमें हरि टोली ग्राम निवासी 40 वर्षीय बुतरू रैतिया , छतरपुर ग्राम निवासी 45 वर्षीय राजेश नायक , कृष्णा पाट निवासी 29 वर्षीय मानसी देवी , प्रेम नगर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध कमलेश्वर साहू , बरटोली निवासी 70 वर्षीय कमलेश भगत और एक पुलिसकर्मी को पैर हांथ में काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं। सभी घायलों को चैनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सभी को अलग-अलग जगह पर एक कला-पतला-दुबला कुत्ता पीछे से एकाएक पैर और हांथ में ही हमला करता है। गंभीर रूप से नोचने लगता हैं फलस्वरूप पूरे प्रखंड मुख्यालय में दहशत का माहौल कायम कर रखा है। उसके डर से लोग इतना भयभीत हैं कि लोग अपने-अपने बच्चे बच्चियों को स्कूल और घर के बाहर खेलने तक नहीं दे रहे हैं। पूरी तरह पाबंदी लगा रखे हैं।

पिछले दिन गुमला जिला मुख्यालय में एक पागल कुत्ता के काटने से एक व्यक्ति और एक नंदी बैल की मौत हो गई थी। बैल के शरीर में रेबीज पनप जाने के कारण पशु चिकित्सा की देखरेख में उसका इलाज कराया गया था और अंतिम संस्कार कराई गई थी। जिला मुख्यालय गुमला के विभिन्न वार्डों , विभिन्न चौक, चौराहों और मुहल्लों में एक साथ दर्जनों कुत्तों का झुंड देखकर लोग अपने गली का रास्ता बदल लेते हैं। रात्रि में वैसे कुत्ते के आतंक वाले क्षेत्रों में लोग अति आवश्यक कार्य होने के बावजूद भी, क्षेत्र में लोग जाने से कतराते हैं। रात्रि में नहीं जाते हैं। ज्वलंत समस्या से निजात पाना चाहते हैं गुमला जिलावासी , पर कोई फायदा नहीं, क्योंकि विभाग के तरफ से भी अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिले की जनता हैरान परेशान है और पागल कुत्ता से अपने शरीर कटवाने और नोचवाने के लिए लोग मजबूर हैं। फिर भी कोई नहीं हैं देखन हारा। जिला प्रशासन को ज्वलंत समस्या पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments