खलारी।एससी एसटी ओबीसी एकता मंच कि बैठक डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क डकरा में हुई।जिसकी अध्यक्षता अमृत भोगता एव संचालन कन्हाई पासी ने किया ।बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया ।साथ ही जयंती की तैयारी को लेकर 20 मार्च को संध्या 4 बजे से समीक्षा बैठक की जाएगी।बैठक में देवपाल मुन्डा, राम लखन गंझू, जगन्नाथ महतो, अमर लाल सतनामी, जगदीश गंझू, रामू सतनामी, राम परिखा राम, विजय विश्वकर्मा, मनोज मुंडा, नित्यानंद, सुनिल मुंडा इत्यादि मौजूद थे।
News – Kumar Prakash.