खलारी। गायत्री प्रज्ञा पीठ सह गायत्री मंदिर खलारी में नवगठित ट्रस्टी की एक बैठक मुख्य ट्रस्टी रामदेव प्रसाद अग्रवाल के निर्देश पर अरूण चौरसिया की अध्यक्षता में की गई। बैठक में गायत्री मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। चर्चा में तय किया गया कि सर्वप्रथम मंदिर के गर्भगृह सह देवकक्ष का निर्माण नवरात्र से पहले पूर्ण किया जायेगा। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गर्भगृह का मुख्य द्वार पुरा खुला रहेगा जिस पर स्टील का ग्रील लगाया जायेगा ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को माता का विहंगम दर्शन सामुहिक रूप से आसानी से हो सके। साथ ही मंदिर के नवनिर्माण के भव्य कार्य को सफल बनाने के लिये क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से आर्थिक सहयोग लिये जाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से परिव्राजक ललन प्रसाद सिंह,रेणुका सिंह,अजय सिंह,हरगोविन्द पासवान,महेन्द्र सिंह,प्रकाश महतो शामिल हुए।
News – Kumar Prakash.