26.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaछत्तीसगढ़ से लापता व्यक्ति का शव झारखंड के जारी जंगल से गुमला...

छत्तीसगढ़ से लापता व्यक्ति का शव झारखंड के जारी जंगल से गुमला पुलिस ने किया बरामद

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत जारी ( अल्बर्ट एक्का) थाना स्थित गोरियाडीपा गड़गड़ तला जंगल से एक शव को बरामद किया गया। शव छत्तीसगढ़ लुकीमनोरा ग्राम निवासी विवेचन कंवर का बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया।

छत-विक्षत शव को देखकर उसके परिजनों एवं अन्य लोगों द्वारा यह संभावना व्यक्त की जा रही हैं की 12 दिन पूर्व वियोचन कंवर की अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को उक्त जंगल में फेंक दिया गया होगा। जंगली जानवरों द्वारा उसके हांथ को खाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

पोस्टमार्टम के लिए गठित तीन सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने गुमला पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उक्त शव का गहराई से मुआयना किया। काफी पुराना शव का पोस्टमार्टम करने के लिए, गुमला पोस्टमार्टम हाउस में समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया हैं।

न्यूज़ –गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments