गुमला जिला अंतर्गत कामडारा थाना स्थित उरूगुटू ग्राम निवासी जीवन कोंगाडी जो पुणे में रहकर कार्य करता है और उसकी पत्नी मांगी कोंगाड़ी अपने 4 वर्षीय पुत्री सृष्टि कोंगाडी के साथ तोरपा ग्राम में रहतीं हैं। फिलहाल वह कामडारा थाना स्थित उरूगुटू ग्राम अपनी ससुराल आई हुई थी। इसी क्रम में मोबाइल फोन पर बात करते करते दोनों पति-पत्नी में एकाएक विवाद बढ़ गया।
जीवन कोंगाड़ी की पत्नी ने आक्रोश में आकर आव देखा ना ताव और अपनी चार वर्षीय मासूम बच्ची सृष्टि कोंगाडी के साथ घर का दरवाजा बन्द कर , जहर का सेवन कर लिया । फलस्वरूप मासूम बच्ची सृष्टि कोंगाडी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मांगी कोंगाडी की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। वह फिलहाल सदर अस्पताल गुमला में इलाजरत है। उसके परिजन जरका कोंगाडी ने बताया कि मांगी कोंगाड़ी का पति जीवन कोंगाडी , पुणे महाराष्ट्र में रहकर नौकरी करता है। समय-समय पर दोनों पति-पत्नी के बीच मोबाइल से बातचीत होती रहती है। इसी क्रम में एकाएक विवाद उत्पन्न हो गया। यह देख परिजनों ने घर का दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया पर वह घर का दरवाजा नहीं खोलीं। तब परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़कर, उन्हें घर से बाहर निकाला और आनन-फानन में इलाज के लियें कामडारा उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चार वर्षीय मासूम बच्ची सृष्टि कोंगाडी को मृत घोषित कर दिया गया और मांगी कोंगाडी की प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर होते देख उसे बेहतर इलाज के लियें सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के देखरेख में मांगी कोंगाड़ी का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कामडारा थाना पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुयें, बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
न्यूज़ –गनपत लाल चौरसिया