24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह पीएचईडी के बिचौलियों पर मानदेय के भुगतान को लेकर घूस मांगने...

गिरिडीह पीएचईडी के बिचौलियों पर मानदेय के भुगतान को लेकर घूस मांगने का आरोप लगाकर जलसहियाओं ने किया प्रदर्शन, कई कर्मी कार्यालय छोड़कर भागे

गिरिडीहः बकाए मानदेय के भुगतान को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के उदासीन रवैये से नाराज जलसहियाओं ने सोमवार को गिरिडीह में प्रदर्शन किया। इस दौरान जलसहियाओं ने पीएचईडी के दोनों कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन का नेत्तृव कर रही दिव्या, सरिता देवी, सितारा प्रवीण, पूनम पांडेय, नीलम बेबी, माला पांडेय, नीतू देवी, उर्मिला देवी समेत काफी संख्या में जलसहियाओं ने पीएचईडी कार्यालय पहुंच कर दोनों कार्यपालक अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि दोनों कार्यालयों में मौजूद कई पदाधिकारी और कर्मी इस दौरान जलसहियाओं के गुस्से को देख कार्यालय छोड़कर फरार हो गए, जो कर्मी मौजूद रहे, वो अचार संहिता का हवाला देकर जलसहियाओं को कार्यालय से बाहर जाने की अपील की।

अधिकारियों ने 1200 जलसहियाओं को जल्द मानदेय भुगतान का भरोसा दिया 

इधर, प्रदर्शन के दौरान जलसहियाओं ने दोनों कार्यपालक अभियंताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल मंत्रिमंडल ने दुर्गा पूजा में बकाया मानदेय के भुगतान की स्वीकृति दे दी थी, जबकि छठ पूजा में पत्राचार भी कर किया गया। अब होली पर्व को देखते हुए दोनों कार्यपालक अभियंता भुगतान के लिए राजी हुए, तो अचार संहिता का हवाला देकर भुगतान रोका जा रहा है। यही नहीं दोनों कार्यालयों के बिचौलिए अब भुगतान के बदले प्रति जलसहिया 5 हजार की मांग कर रहे हैं। लेकिन जब प्रदर्शन हुआ, तो पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि 1200 जलसहियाओं का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। जबकि आठ सौ जलसहियाओं के लिए कोषागार में बिल भेजा जाएगा। पदाधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद जलसहियाओं का प्रदर्शन खत्म हुआ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments