30.1 C
Ranchi
Friday, May 9, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaअपने ही भारत देश के तिरंगे झंडे को जमीन पर फेंककर, पूरे...

अपने ही भारत देश के तिरंगे झंडे को जमीन पर फेंककर, पूरे भारतवासियों को शर्मसार करवाने वाले देश विरोधी व्यक्ति को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने में जूटी पुलिस

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखण्ड मुख्यालय के घाघरा थाना के समक्ष स्थित घाघरा पोस्ट ऑफिस के समक्ष किसी सिरफिरे अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने ही भारत देश के अंदर रहकर, खुली फिजाओं में सांस लेने वाल, खाने-पीने , जमीं में सोने , रहने वाले ने, अपने ही भारत देश के तिरंगे झण्डे को सड़क पर फेंक दिया। ऐसे गन्दे विचारधारा व्यवहार रखने वाले आदमी की गंदी मानसिकता बतातीं हैं कि अपने देश भारत से उसे कितनी नफरत है। बहुत जल्द पुलिस की कानूनी हाथ उसके गिरेबान तक पहुंचेगी और राष्ट्र-विरोधी व्यक्ति को पुलिस चिन्हित कर उसे कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुयें अभिलंब सलाखों के पीछे डालने में सफल होगी।

घटना कि सूचना घाघरा वासियों द्वारा वीडियो वायरल कर गुमला जिला प्रशासन के उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी , गुमला जिला पुलिस प्रशासन के गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह, और एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव को दें दी गई है। पदाधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेते हुए और अतिआवश्यक कार्रवाई हेतु , संबंधित घाघरा थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तिरंगा झंडा फेंकने वाले व्यक्ति को चिन्हित करते हुयें, त्वरित कार्रवाई करते हुयें, उक्त संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने की हिदायत भी दी गई है । ताकि घटना की पुर्नावृति ना हो सकें।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments