गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया ग्राम निवासी परिजनों के अनुसार उषा कुमारी ने डिप्रेशन में आकर कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, बाद में उक्त घटना की सूचना पालकोट थाना पुलिस को दी गई , उक्त सूचना मिलते ही पालकोट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें, उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू करते हुए और उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया और पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया