गुमला : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित आज गुरुवार को गुमला समाहरणालय स्थित सभागार में गुमला/लोहरदगा/सिमडेगा के गुमला जिले में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र व सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत किए गए चुनावी तैयारियों एवं विधि व्यवस्था को लेकर एक विशेष बैठक का उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गुमला कर्ण सत्यार्थी एवं उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोहरदगा वाघमारे प्रसाद कृष्णा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई एवं इस दौरान पुलिस अधीक्षक गुमला/ लोहरदगा/सिमडेगा सहित तीनों जिलों के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहें।
बैठक में क्लस्टर , मतदान केंद्रों, रूट चार्ट, इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम, बूथ लिस्ट, पोस्टल बैलेट, मतदान एवं क्लस्टर में विशेष विधि व्यवस्था, मतदान केंद्रों में सभी प्राथमिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं रिसीविंग सेंटर में संबंधित AC के ही कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने आदि संबंधित विशेष बिंदुओं पर परिचर्चा हुई। इस दौरान P-1, P+2 से जुड़े AC वाइज किए जाने वाले तैयारियों के विषय में भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। सिमडेगा, लोहरदगा एवं गुमला के सीमांतों में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। बैठक से पूर्व सभी एआरओ के द्वारा गुमला पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन किया गया था जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी गुमला ने सभी AC के एआरओ से द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली एवं सभी एआरओ द्वारा चयनित स्ट्रॉन्ग रूम के स्थान पर संतोष व्यक्त किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी गुमला ने सभी संबंधित जिलों के एआरओ को गुमला अंतर्गत बनाए जाने वाले मतदान केंद्रों में यदि किसी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता हो तो उसकी भी जानकारी देने की बात कही। जिला निर्वाचन पदाधिकारी गुमला/ लोहरदगा द्वारा रूट चार्ट तैयार करने पर विशेष फोकस करने हेतु निर्देश दिए गए ।
इस दौरान पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया से 85+ के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का होम वोटिंग करवाने से संबंधित विशेष बिंदुओं पर भी परिचर्चा हुई एवं उक्त प्रक्रिया से संबंधित सभी को विस्तृत जानकारी भी दी गई। इसके अलावा चुनावी तैयारियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर परिचर्चा करते हुए बैठक में आवश्यक निर्णय लिए गए ।
इस दौरान बैठक में उक्त पदाधिकारियों के अलावा उप विकास आयुक्त गुमला,अपर समाहर्ता गुमला, परियोजना निदेशक आईटीडीए, विशिष्ट अनुभाजित पदाधिकारी रांची सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी लोहरदगा, अनुमंडल पदाधिकारी लोहरदगा ,एसडीओ चैनपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी गुमला, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सिसई, गुमला,विशुनपुर, सिमडेगा, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भांडरा, सेन्हा, पेशरार, थाना प्रभारी भांडरा, सेन्हा, पेशरार, घाघरा, विशुनपुर, पालकोट, गुरदरी,सेरंगदाग सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
News – गनपत लाल चौरसिया