25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबिना हेलमेट पहने सफर कर रहे लोगों पर और क्षमता से अधिक...

बिना हेलमेट पहने सफर कर रहे लोगों पर और क्षमता से अधिक चल रहे लोगों पर ऑनलाइन कार्यवाई करते हुए कुल 94000 का चालान निर्गत किया।

इस कार्यवाई में वैसे वाहन जो बिना हेलमेट एवम क्षमता से अधिक सवारी के चल रहे थे उन पर विशेष ध्यान दिया गया । ऑनलाइन मशीन के द्वारा चालान ऑनलाइन ही निर्गत किया गया और रास्ते में चल रहे लोगों को रोका भी नही गया । बिना हेलमेट के लोगों को दुर्घटना से बचने के लिए भी जागरूक करने के लिए 20, 22 गाड़ियों को रोक कर समझाया भी गया । इस दौरान बहुत से लोग भागते नजर आए लेकिन भागते लोगों का भी फोटो वीडियो बनाया जा रहा था जिसके आधार पर चालान ऑनलाइन ही एसएमएस कर दिया जा रहा था। रोके गए गाड़ियों का वाहन से संबंधित कागजात की भी जांच की गई। ज्ञात हो कि वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जैसे वाहन बीमा, चलाने वाले व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट इत्यादि लेकर नहीं चलने वालों पर भी जुर्माना किया जाता है । इस मौके पर मोटर यान निरीक्षक ने भी शख्त रवैया अपनाते हुए बतलाया है की वैसे मोटर वाहन चालक जो बिना हेलमेट के सफर करने की आदत बनाए हुए हैं वो संभल जाए वरना चलते चलते कब आपका चालान हो जायेगा आपको पता भी नही चलेगा । दोपहर भर चल रहे इस अभियान में करीबन 50/60 वाहनों से 94,000(चौरांबे हजार) रूपये का चालान निर्गत किया गया।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments