17.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaग्रामीणों ने घाघरा सीओ और थाना प्रभारी को आवेदन देकर अवैध बालू...

ग्रामीणों ने घाघरा सीओ और थाना प्रभारी को आवेदन देकर अवैध बालू उठाव रोकने का किया मांग

घाघरा प्रखंड के बालाखटंगा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को दिन के 2:00 बजे लिखित आवेदन घाघरा सीओ और थाना प्रभारी को सौपकर बालाखटंगा कोयल नदी में बालू माफियांओ द्वारा अवैध बालू उठाव को रोक लगाने का मांग किया है। दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि मौजा बालाखटंगा थाना घाघरा खाता संख्या 36 प्लॉट नंबर 568 एवं 569 कोयल नदी बालू घाट का क्षेत्र है ।तथा इसी क्षेत्र में मौजा बालाखटंगा का श्मशान घाट है। साथ ही वर्तमान में इसी क्षेत्र पर ग्रामीण जलालपूर्ति योजना का इंटेक बेल प्लांट बना हुआ है। परंतु बालू माफीयाओं के द्वारा इस क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है ।जबकि ग्राम सभा द्वारा किसी भी व्यक्ति या एजेंसी को बालू उठाव हेतु लिखित अनुमति नहीं दी गई है। बालू माफियाओं के अवैध बालू उठाव से उपरोक्त क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। साथ ही स्नान घाट, छठ घाट ,पुल,विद्यालय एवं बसाहट भी प्रभावित हो रहा है। वही आवेदन में हस्ताक्षर मुखिया राजकुमार भगत,उप मुखिया विनीता कुमारी, ग्राम प्रधान मंगरु उरांव ,वार्ड सदस्य संगीता देवी, ताबू उरांव,लक्ष्मी कुमारी,भैया राम उरांव,लक्ष्मण उरांव दुर्गा उरांव,सुषमा उरांव, पूनम देवी करी उरांव,छली उरांव,नीति उरांव विमल महली सहित कई ग्रामीणों के नाम शामिल है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments