15 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaवोटर अवेयरनेस फोरम से संबंधित हुई बैठक

वोटर अवेयरनेस फोरम से संबंधित हुई बैठक

गुमला : आज गुरुवार को उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्ताें की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक हुई. इस दौरान लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा हुई. वोटर अवेयरनेस फोरम का मुख्य कार्य लोकसभा चुनाव के बारे में अपने सभी कर्मचारी को सही जानकारी उपलब्ध कराना तथा वोट देने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने सभी बैंकों, कोचिंग सेंटरों, सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, पब्लिक सेक्टर में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्वीप कोषांग के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि आगामी चुनाव में अधिक-से-अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना है. सभी संबंधित पदाधिकारी स्वीप कोषांग के कार्यों में अपनी क्षमता से बढ़कर कार्य करें. उन्होंने इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब की सक्रियता बढ़ाते हुए स्कूल व कॉलेज में स्वीप के तहत वृहद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. VAF के सभी सदस्यों को Voter Helpline App Download कराना, उनके नाम की जाँच करने एवं मतदान की तिथि से अवगत करनाने का निर्देश दिया गया है। यदि VAF के सदस्य अथवा उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो उन्हें तत्काल Voter Helpline App के माध्यम से प्रपत्र-6 भरकर मतदाता के रूप में उन्हें निबंधित करने हुए अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कही।

इस दौरान बैठक मेंअपर समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी , जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ,सिविल सर्जन , जेएसएलपीएस डीपीएम, पंचायती राज पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के कर्मी तथा स्वीप कोषांग के सभी कर्मी मौजूद रहें।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments