23.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghराष्ट्रीय युवा महोत्सव में विनोबा भावे विश्वविद्यालय का शानदार प्रदर्शन जीते कई...

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विनोबा भावे विश्वविद्यालय का शानदार प्रदर्शन जीते कई पुरस्कार

विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने 37 वे अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 में जबरदस्त प्रस्तुति से विश्वविद्यालय के लिए ढेर सारे पुरस्कार जीते हैं। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना की मेजबानी में तथा भारतीय विश्वविद्यालय संघ(AIU) की देखरेख में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित इस महोत्सव में विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने हर विधा में अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया है। वहीं झारखंड की कला एवं संस्कृति की ताकत का प्रदर्शन भी किया।

विनोबा भावे विश्वविद्यालय दल के प्रबंधक एवं मानव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ जॉनी रुफिना तिर्की ने बताया की विनोबा भावे विश्वविद्यालय को बहू प्रतिष्ठित सांस्कृतिक शोभायात्रा में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है । उन्होंने आगे बताया की विश्वविद्यालय को लोक नृत्य में दूसरा स्थान, वाद-विवाद में तीसरा स्थान, प्रहसन (skit) में तीसरा स्थान तथा मुक अभिनय (mime) में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है जो की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने आगे बताया कि ललित कला (fine arts) के अंतर्गत आने वाले विधा मेहंदी में प्रथम स्थान, इंस्टॉलेशन में प्रथम स्थान, तथा रंगोली में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

ज्ञात हो कि कि यह युवा महोत्सव कई चरणों में आयोजित किया जाता है। पहले भारत को कई क्षेत्रों में बांटा जाता है एवं उन सभी क्षेत्रों में अंतर विश्वविद्यालय क्षेत्त्रिय युवा महोत्सव आयोजित किए जाते हैं। इन सभी क्षेत्र के जो विजेता होते हैं उन्हें ही राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। ऐसे में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त कर लेना बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस बड़ी उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती सुमन कैथरीन किसपोट्टा, वित्त परामर्शी श्री सुनील कुमार सिंह, छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ मोहम्मद मोख्तार आलम के अलावे संकाय अध्यक्ष विभागअध्यक्ष, पदाधिकारी प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपलब्धि के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के दल को बधाई दी है।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments