31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghहजारीबाग के इंडिया गठबंधन के बैठक यशवंत सिन्हा के निवास डेमोटांड़ के...

हजारीबाग के इंडिया गठबंधन के बैठक यशवंत सिन्हा के निवास डेमोटांड़ के ऋषभ वाटिका में सम्पन्न हुई

बैठक में मुख्य अतिथि यशवंत सिन्हा ने मोदी की तानासाही सरकार ,को ललकारते हुए देश से एन डी ए को समाप्त करने का संकल्प लिया जो वोट के माध्यम से ही सम्भव है जो 20 मई को हर जनता को एक होने की जरूरत हैं ।
साथ ही यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि , हजारीबाग में भाजपा को हराने के लिए मेरी ज़िन्दगी की बच्ची हुई शक्ति उसे पुरा खर्च कर दुंगा * किसी भी कीमत पर भाजपा को जीतने नहीं दुंगा।
मंच पर बैठे सांसद प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल, बरही विधायक अकेला यादव, जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, न्याय बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक, रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी, शहजाद अनवर, मुन्ना सिंह,कमल नयन सिंह, गणेश सिंटू ,गौतम सागर राणा, राजकुमार यादव, सच्चिदानंद पांडे, आदि उपस्थित थें ।
News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments