31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiझारखण्ड अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल छात्र के अभिभावक से मिलकर  हर संभव...

झारखण्ड अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल छात्र के अभिभावक से मिलकर  हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

रांची : कैराली स्कूल में घटी घटना के संबंध में झारखण्ड अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल छात्र के अभिभावक से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय एवं झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा कैराली स्कूल में पिछले शुक्रवार 5 अप्रैल को घटना में घायल 6वीं कक्षा के छात्र के परिजनों से मिलकर पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली। छात्र के अभिभावक ने बताया कि स्कूल में क्लास रूम के अंदर सारे बच्चों के समक्ष यह घटना घटी है, जिसमें आरोपी छात्र ने हमारे बच्चे के ऊपर पीछे से कैंची से हमला कर पहले सर में मारा, इसी क्रम में अपने को बचाने में छात्र के हाथों में भी गंभीर चोट लगी है. घटना के 40 मिनट बाद भी स्कूल की ओर से छात्र को हॉस्पिटल नहीं ले जाया गया, अंतत: मजबूर होकर मैं खुद से बाइक पर बैठाकर खून से लथपथ अपने बच्चे को पारस हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराया।

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग

झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना को लेकर ईमेल के माध्यम से रांची के उपायुक्त व राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखण्ड, रांची को पत्र लिखा है और उनसे इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच कर स्कूल प्रबंधन के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा है कि स्कूल के दबाव व नकारात्मक रवैये के कारण अभिभावक हताश और निराशा हैं। परंतु अभिभावक संघ इस पूरी घटना को लेकर तब तक चुपचाप नहीं बैठने वाली जब तक, पीड़ित छात्र को न्याय मिल नहीं मिल जाता।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments