सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली ,हजारीबाग में भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत 2081 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाl कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता, सम्राट विक्रमादित्य और डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने पूरे विद्यालय परिवार को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी lमौके पर उन्होंने कहा -भारत प्रारंभ से ही विश्व गुरु रहा हैl भारत संस्कृति, धर्म एवं विज्ञान का देश हैl उन्होंने कहा – भारतीय कालगणना एवं ज्योतिष पूरे विश्व में सबसे अधिक वैज्ञानिक है l भारत ने पूरे विश्व को सभी क्षेत्र में ज्ञान ज्योति से प्रकाशित कियाl उन्होंने कहा आज चैत्र नवरात्र का पहला दिन हैl सृष्टि की रचना आज के दिन ही ब्रह्मा जी ने की थीl विक्रम संवत का शुभारंभ आज के दिन से ही शुरू हुआ था l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस आज ही के दिन हैl चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर विद्यालय के भैया- बहनों के द्वारा प्रभात फेरी एवं झांकी निकाली गईl विद्यालय में पढ़ने वाले भैया- बहन भारत माता, श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण लव, कुश, बजरंगबली, सम्राट विक्रमादित्य एवं डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का मनमोहक रूप धारण कर नगर भ्रमण करते हुए नगर वासियों को हिंदू नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी l भारतीय नव वर्ष के शुभ अवसर पर विद्यालय के भैया बहन एवं आचार्य बंधु- भगिनी एक-दूसरे को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दे रहे थेl मौके पर कार्यक्रम प्रमुख आचार्य दिनेश कुमार शर्मा एवं राजकुमारी दीदी जी, पूनम सिंह दीदी जी,आचार्य अनिल कुमार, आचार्य तारकेश्वर राय, आचार्य संतोष कुमार राय,भैया- बहन तथा आचार्य बंधु- भगिनी उपस्थित थे l
News – Vijay Chaudhary.