29.1 C
Ranchi
Thursday, October 3, 2024
Advertisement
HomeCrimeएसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में बमबारी के अभियुक्त गिरफ्तार

एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में बमबारी के अभियुक्त गिरफ्तार

बुधवार रात्रि में आदित्यपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एम०टी०सी० बिल्डिंग के पास बमबारी की सूचना प्राप्त हुई। इस संबंध में आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-111/24, दिनांक-10.04.24 धारा-307/34 भा०द०वि० एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1908 के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया। घटना के उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्‌तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, सरायकेला-खरसावों के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। एस०आई०टी० टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर, तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान करते हुए इस काण्ड में संलिप्त अभियुक्त मोतीलाल बिसुई, पिता-साईबो बिसुई, पता-बेलडीह, मन्तोष महतो, पिता-दिलिप महतो, सा०- जल्ला, थाना-पटमदा, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, वर्तमान पता-बालेश्वर महतो के घर में किरायेदार, आदित्य गार्डेन, रोड नं0-10, थाना-आदित्यपुर, जिला-सरायकेला-खरसावों को गिरफ्‌तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मोतीलाल बिसुई, मन्तोष महतो का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है और वे दोनों पूर्व में भी बमबारी और आर्म्स एक्ट के काण्डों में जेल जा चुके है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्‌तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्‌तार अभियुक्त का नाम

मोतीलाल बिसुई, पिता-साईबो बिसुई, पता-बेलडीह, मन्तोष महतो, पिता-दिलिप महतो, सा०-जल्ला, थाना-पटमदा, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, वर्तमान पता-बालेश्वर महतो के घर में किरायेदार, आदित्य गार्डेन, रोड़ नं0-10, थाना-आदित्यपुर, जिला-सरायकेला-खरसावाँ।

जप्त सामानों की सूची मोबाईल (03) पीस
घटनास्थल पर लगे सी०सी०टी०वी० कैमरा का डी०वी०आर० घटना को अंजाम देते समय अभियुक्तों के द्वारा पहना हुआ कपड़ा

अपराधिक इतिहास

अभियुक्त मोतीलाल बिसुई का अपराधिक इतिहास आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-322/18, दिनांक-19.11.18 धारा-25 (1-बी) (ए)/26/35 आर्म्स एक्ट।
आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-333/19, दिनांक-13.10.19 धारा-341/323/386/504/34 भा०द०वि० आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-387/21, धारा-341/307/ 120बी/148/149 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम। आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-391/21, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) (ए)/26/35 आर्म्स एक्ट। आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-155/23, दिनांक-19.05.23 धारा-3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम ।

अभियुक्त मन्तोष महतो का अपराधिक इतिहास

आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-44/23, दिनांक-09.02.23 धारा-307/341/504/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी

पु०नि० नितिन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, आदित्यपुर। पु०अ०नि० विनोद कुमार, काण्ड्रा थाना।
पु०अ०नि० संतन कुमार तिवारी, पुलिस केन्द्र पु०अ०नि० विपुल कुमार ओझा, गम्हरिया थाना।
पु०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह, आदित्यपुर थाना। पु०अ०नि० दिलशन बिरवा, दलभंगा ओ०पी० पु०अ०नि० सतीश वर्णवाल, सरायकेला थाना आरक्षी/675 संदीप दूबे, तकनीकी शाखा तकनीकी शाखा
सशस्त्र बन।

News Desk

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments