सेवा सहयोग समिति के कार्यालय में गुहार लेकर पहुंचीं परेशान महिलायें
सजग हैं समिति के युवा, हम हर सेवा के लिए तत्पर: हर्ष अजमेरा
हजारीबाग : लोगों की परेशानियों से जूझ रही संस्था सेवा सहयोग समिति का एक कार्यालय 9 अप्रैल को कटकमसांडी में खुला और खुलते ही वहां मौजूद समिति के सदस्यों को कयी गांवों से वहां पहुंचीं महिलाओं ने बताया कि इस बढ़ती गर्मी में पानी की दिक्कत से बहुत परेशानी हो रही हे . गांव के चापाकल खराब पड़े हैं . महिलाओं ने समिति से चापाकलों की मरम्मत करवाने की गुहार लगाई. फिर क्या था सेवा के लिए तत्पर समिति के वोलेंटियर्स तुरंत जुट गये और दूसरे दिन से ही विभाग की मदद से चापाकलों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया. इस विषय में जानकारी देते हुए समिति के संचालक समाजसेवी हर्ष अजमेर ने बताया कि हमारे सदस्य युद्ध स्तर पर जुटे हैं और अब तक दो चापाकलों को बनवाया भी जा चुका है . उन्होंने कहा कि हम लोगों की सेवा के लिए सजग और तत्पर हैं . हमारी संस्था के सदस्य गांव गांव में हैं और हम तक लोगों की समस्याओं से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं पहुंच रही हैं . अभी कटकमसांडी में संस्था का कार्यकाल खुला है जो सीधा हजारीबाग स्थित मुख्यालय से भी जरूरी सहायता लेकर समस्याओं का निराकरण फौरन कर सकता है .श्री अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग सदर और दारू में भी जल्द समिति का कार्यालय खुलने जा रहा है।
News – Vijay Chaudhary.