17.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiरांची डीसी व डीडीसी ने हरी झंडी दिखा कर मतदाता जागरूकता वाहन...

रांची डीसी व डीडीसी ने हरी झंडी दिखा कर मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किया: राहुल सिन्हा ने कहा-जरूर करें मतदान, 25 अप्रैल तक वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं अपना नाम

रांची : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप टीम की ओर से लगातार जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा तैयार किए गए विभिन्न गीतों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

डीसी ने बताया, पूरी मशीनरी स्वच्छ व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव की तैयारी में 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वीप के अंतर्गत जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वोटर अवेयरनेस फोरम, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन आदि के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पूरी मशीनरी स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में चुनाव की तैयारी में जुटी है। डीसी ने बताया कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी), बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, सफाई मित्रों और सफाई सुपरवाइजर द्वारा लगातार लोगों को मतदान एवं चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वोट देने के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि योग्य नागरिक बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फॉर्म-6 भरकर अपना आवेदन दे सकते हैं।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments