हजारीबाग। सोमवार को हजारीबाग प्रेस क्लब सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया की कोडरमा लोकसभा की जनता आज तक छले गए है। क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, मगर जीत कर संसद जाने वालों को कभी जनता की फिक्र नहीं रही। मैं यहां की जनता और युवाओं के मांग पर चुनाव मैदान में आया हूं। क्षेत्र का विकास के साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। कोडरमा लोकसभा के युवा और मजदूर भाई काम करने दूसरे प्रदेश में जाते हैं, अगर जनप्रतिनिधि और सरकार इस ओर ध्यान दे तो यहां के लोगों को यहीं रोजगार मिल पाता। मगर सभी नेता और जनप्रतिनिधि अपना जेब भरने में लगे रहते हैं।
साथ ही कहा की कोडरमा लोकसभा की जनता तीसरा विकल्प तलाश रही है। मैं एक शिक्षक हूं और शिक्षा देता हूं। मुझे पता है की क्षेत्र की समस्या क्या है और उसका समाधान कैसे होगा। अगर कोडरमा लोकसभा की जनता मुझे आशीर्वाद देती है तो निश्चित रूप से लोक सभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा।
News – Vijay Chaudhary.