30.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला - लोकसभा आम चुनाव 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

गुमला – लोकसभा आम चुनाव 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

गुमला – जिला प्रशासन के उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी एवं जिला पुलिस प्रशासन के गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने लोकसभा आम चुनाव 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई , नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 से प्रतिदिन 11:00 अपराह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक ( सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर ) नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024 के अपरहण 3:00 बजे से , चुनाव चिन्ह ( प्रतीक आवंटन ) 29 अप्रैल अपराह्न 3:00 बजे से , मतदान की तिथि – 13 मई 2024 को प्रातः 7:00 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक , मतगणना की तिथि (चुनाव परिणाम ) 4 जून 2024 को, नाम निर्देशन के साथ अभ्यर्थी द्वारा समर्पित किया जाने वाले दस्तावेज इस प्रकार से जमा करना होगा, (1) – प्ररूप – 2 क (harm – a) पूर्ण रूप से भरा हुआ । ( 2 ) प्ररूप – 26 में शपथ – पत्र (Affidavit ) प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी अथवा नोटरी पब्लिक से । ( 3) नाम – निर्देशन शुल्क जमा किए जाने की नजीर रशीद (NR) की मूल प्रति । (4) सक्षम पदाधिकारी से निर्गत जाति प्रमाण – पत्र ।(5) Form – A ) एवं B (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दालों के अभ्यर्थियों के लिए )। ( 6 ) मतदाता सूची की सत्यापन प्रति ( 12 – लोहरदगा ( अ ० ज० जा ० ) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भिन्न अभ्यर्थियों के लिए । ( 7 ) मकान किराया , बिजली बिल , एवं टेलीफोन बिल का बकाया रहित प्रमाण – पत्र ( No dues Certificate ) जो पिछले 10 वर्षों में से किसी भी समय सरकारी आवास का उपयोग किये हो । ( 8 ) Stamp size रंगीन फोटोग्राफ 15 प्रतियों में ( White Background) ( 2cm breadth and 2.5c m height ) अधतन 3 माह के अंदर का । (9) निर्वाचन के निमित्त खोले गये नवीनतम खाता की विवरणी ( खाताधारी का नाम , बैंक का नाम ,lFSC CODE खाता नंबर ) (10) निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थी सहित 5 (पांच) सदस्य एवं 100 मीटर परिधि के अन्दर तीन वाहन प्रवेश की अनुमति दी जा सकेगी।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments