हापामुनि मुंडा मेला के दूसरे दिन बुधवार को दिन के 10 बजे कलश यात्रा निकाला गया ।इस क्रम में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बच्चिया और भोक्ता शामिल हुए। कलश यात्रा हापामुनि महामाया मंदिर से शुरू होकर गांव के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए गांव स्थित डोहा नदी पहुंची। जहां आचार्य सूर्यकांत त्रिपाठी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भारी कराई गई। जहां से कलश यात्रा हापामूनी महादेव चबूतरा पहुंची। जहां स्थित भगवान के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। वही आचार्य द्वारा पूजन पाठ के साथ रुद्राभिषेक कराया गया। मौके पर उपस्थित प्रोफेसर अवधमनी पाठक व पूर्व मुखिया आदित्य भगत ने सामूहिक रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मंडा मेला उत्सव को लेकर आज दूसरे दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही
आगामी 20 अप्रैल 21 अप्रैल की देर शाम भजन कीर्तन व झांकी का आयोजन किया जाएगा आगामी 22 अप्रैल को रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूल कुंडी कार्यक्रम होगी वहीं आगामी 23 अप्रैल उपभोक्ता झूलन पुष्प वर्षा और ग्रामीण क्षेत्र से आए खोड़हा दल द्वारा नृत्य गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा ।साथ ही उन्होंने कहा कि कल सुबह 8:00 से भोक्ताओं का घाघरा नगर भ्रमण 11:00 तक होगा । कलश यात्रा में शामिल लोगों में प्रोफेसर अवध मनी पाठक, समीर उरांव, तेंबू उरांव,गौरव मणि पाठक,निलेश मनी पाठक, राजेश पाठक, मुकेश मनी पाठक ,प्रदीप मनी पाठक,भरत मिश्रा, रूपेश साहू,अंगनु साहू,प्रधान उरांव, रविंद्र महली,सहित कई लोग उपस्थित थे
News – गनपत लाल चौरसिया