गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड सभागार में शनिवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ रमेश कुमार यादव की उपस्थिति में मतदान केन्द्र से संडबंधित वोलेंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों में 14 से 18 आयु वर्ग के चयनित छात्र -छात्राएं व एनसीसी कैडेट्स को मास्टर ट्रेनर विपीन बिहारी झा व मास्टर ट्रेनर आलोक कुमार मिश्रा के द्वारा मतदान दिवस 13 मई को वोलेंटियर्स के कार्य व दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को प्रशिक्षित किया गया। ज्ञात हो कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर व मतदान दिवस को मतदाताओं व मतदान कर्मियों के लिए मतदान केन्द्रों में आवश्यक जरूरी सुविधाओं के साथ -साथ दिव्यांग, वरिष्ठ, गर्भवती महिला व छोटे बच्चों वाली महिला वोटर्स के सहयोग के लिए दो से चार की संख्या में वोलेंटियर्स का चयन किया गया जो जरुरतमंद मतदाताओं को मतदान करने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
इस मौके पर बीपीआरओ सुमराई किण्डो, मुख्य निर्वाचन कोषांग के संत कुमार साहु,मास्टर ट्रेनर राजकपुर, मास्टर ट्रेनर सह स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी शैलेश प्रसाद यादव,पंचायत सचिव विनोद भगत, बजरंग उरांव, मोनिका कुमारी, आलोक खेस, सहित अन्य कर्मी सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों के वोलेंटियर्स उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया