गुमला – गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना स्थित जर्जटा तेतर टोली निवासी 15 वर्षीय छात्र आशित लकड़ा ने राजकीय मध्य विद्यालय शलकाया से मैट्रिक का परीक्षा लिखा था, रिजल्ट आने पर उसने देखा की उसे मात्रा और मात्र 45% प्रतिशत अंक ही प्राप्त कर , द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया हैं, यह बात उसे ना गवारा गुजरा और उससे अपने आत्मा आत्मसम्मान पर गहरा चोट लगा और वह डिप्रेशन में चला गया और शनिवार के संध्या उसने अपने घर के पास स्थित इमली के पेड़ में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया, यह देख ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और बाद में उक्त घटना की सूचना रायडीह थाना पुलिस को दी गई , उक्त सूचना मिलते ही रायडीह थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू करते हुए , उक्त शव को उक्त इमली पेड़ से आशित लकड़ा के शव को उतरवा गया और उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया , जहां उक्त शव को आर्चरी में रखवाया गया और आज पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया